प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना / प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन करवाने की प्रकिरिया आज 9 अगस्त 2019 से शुरू हो चुकी है ,जैसा की आपको पता ही होगा की इस PMKMY योजना के अंतर्गत शुरूआती चरण में देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद 3000 रुपये की प्रति माह पेंशन प्रदान की जायेगी ।
Kisan Mandhan Yojana Registration
Image Source :twitter.com/BJP4Bharat
हमने इससे पहले के आर्टिकल में इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी जैसे प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना क्या है ? पीएम किसान मानधन योजना योजना के उद्देश्य , पीएम मानधन योजना लाभ , योजना पात्रता ,आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात की सूची, आवेदन कैसे और कहाँ पर करना है इत्यादि समस्त पहलुओं की जानकारी प्रदान कर रखी है । अगर आपने अभी तक हमारा वो आर्टिकल नही पढ़ा है तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके आप इस योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Registration Start :

भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने आज 9 अगस्त 2019 शुक्रवार से पीएम किसान मानधन पेंशन योजना के तहत किसानों के पंजीकरण का  कार्य शुरू कर दिया गया है । Registration of Prime Minister Kisan Pension Scheme Starts From Today 8th August Will Get 3000 rs.
प्रधानमंत्री किसान पेंशन स्कीम से देश के किसानों कि आय को दोगुना करने और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के उद्देश्य से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है । प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के शुरूआती चरण में देश के 5 करोड़ किसानों को 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जानी है,बाद में इस योजना का विस्तार कर 14 से 15 करोड़ किसानों को इस स्कीम से जोड़ने का लक्ष्य है ।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना – ऐसे करें फॉर्म अप्लाई:

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana

PM Kisan Mandhan Penshan Yojana के लिए अगर आप पत्र  (Eligible) है और आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (CSCऔर राज्य के नोडल ऑफिसर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे अथवा किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सम्पर्क करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आवेदन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट लिस्ट:

  1. आवेदनकर्ता किसान के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
  2. किसान और उसकी पत्नी का नाम और दोनों की जन्म तिथि.
  3. जमीन की खसरा और खतौनी की नकल .
  4. बैंक खाता होना चाहिए .
  5. बैंक IFSC/MICR कोड
  6. किसान का मोबाइल नंबर उसके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में सदस्य का मासिक योगदान लिस्ट यहाँ पर देखें

आइये जानते है की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से जुड़ने के लिए आपको किस उम्र में कितना भुगतान करना होगा ?  यहाँ नीचे प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान की 18 से 40 उम्र तक की सम्पूर्ण लिस्ट प्रदान की गई है ।अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmkmy.gov.in पर देख सकते है ।
PMKMY Entry Age Specific Monthly Contribution
Entry Age (Yrs)Member’s monthly contribution (Rs)
1855₹
19 58₹
20 61₹
21 64₹
22 68₹
23 72₹
24 76₹
25 80₹
26 85₹
27 90₹
28 95₹
29 100₹
30 105₹
31 110₹
32 120₹
33 130₹
34 140₹
35 150₹
36 160₹
37 170₹
38 180₹
39 190₹
40 200₹

Frequenty Asked Questions About PMKMY

If you want any kind of information related to Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana then download the PDF file (Hindi Or English) given here.
उपरोक्त पीडीएफ फाइल में आपको प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना से सम्बन्धित निम्नलिखित सभी प्रश्नों के जवाब हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में मिल जायेगें.
योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न जो अक्सर आपके द्वारा पूछे जाते है :
  1. प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम-केएमवाई) योजना क्या है ?
  2. लघु और सीमांत किसान किसे कहते हैं?
  3. इस PMKMY स्कीम के क्या लाभ है ?
  4. PMKMY स्कीम का लाभ लेने के लिए क्या करें ?
  5. Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana स्कीम में जुड़ने के लिए किसानों को कितने रूपये जमा करवाने होंगे ?
  6. क्या PM-Kisan Mandhan Yojana का केन्द्रीय /राज्य सरकार /पीएसयू/स्वायतशासी संगठन के कर्मचारी लाभ उठा सकते है या नही ?
  7. अधिकतम कितनी कृषि भूमि वाला किसान Kisan Mandhan योजना का लाभ उठा सकता है ?
  8. बिना जमींन वाला किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है या नही ?
  9. PM-Kisan Mandhan Yojana में पेंशन की राशि किसके द्वारा दी जाएगी ?
  10. Kisan Mandhan Yojana की मासिक क़िस्त जमा करवाने की तारीख क्या है ?
  11. Kisan Mandhan Yojana पेंशन कार्ड कब जारी होगा ?
  12. Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana में गलत बैंक खाता सख्या को सही कैसे करे ?