JNV Admission Documents 2019

JNV Admission Documents 2019 , जैसा की हम सब को पता है जवाहर नवोद्या विद्यालय समिति के दवारा कक्षा छः (6th) में एडमिशन के बाद एग्जाम में पास हो जाए तो उसके बाद क्या क्या डॉक्यूमेंट स्कूल में लगने वाला है, आप सोच रहे हो की सिर्फ एग्जाम में पास हो जाने से नवोद्या विद्यालय में प्रवेश कर लोगे नही आप को कुछ प्रकार के दस्तावजे जमा करवाने पड़गे | जमा करवाना जाने वाल दस्तावेजों की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी एक बार जाँच करे | बाकि आपको यहाँ हिंदी में जानकारी मिलेगा |

Jawahar Navodaya Vidyalay में एडमिशन के दौरान क्या क्या / सर्टिफिकेट्स (डाक्यूमेंट्स/ दस्तावेज) की जरूरत पड़ने वाली है ?

योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा | हाँ और ये भी याद राखे  हेड मास्टर / प्रिंसिपल द्वारा जारी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा जिस जगह जिस स्कूल में  उम्मीदवार कक्षा V में पढ़ाई कर रहे हैं, साथ ही उम्मीदवार (स्टूडेंट ) के  माता-पिता / दोनों में से एक का  हस्ताक्षर के साथ उम्मीदवार (स्टूडेंट ) का फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा ।
अगर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है तो निचे दी गई Video जरुर देखे Live रजिस्ट्रेशन देखेंगे |

उम्मीदवार (स्टूडेंट ) एग्जाम में पास हुवा तो क्या (डाक्यूमेंट्स/ दस्तावेज) लगेंगे ?
JNV Admission Documents 2019

  • 5th क्लास मार्कशीट 
  • आयु प्रमाण पत्र / Birth Certificate
  • जाति  प्रमाण पत्र  / Cast Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र / Residential Certificate
  • विकलांग प्रमाण पत्र ( शारीरिक रूप से विकलांग है तो  )
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate ( याद रहे 9th क्लास में Income Certificate जरुरत पड़ सकता है )
Admission  From Download Link Click Here
Apply Link Click Here
Login Link Click Here
आपको अगर नवोद्या विद्यालय एग्जाम की तैयारी करना है तो यहाँ से करे 99% पास Click Here 

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के समय जाति / जनजाति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा|

Not :- ये सरे डाक्यूमेंट्स उम्मीदवार (स्टूडेंट ) के नाम से बनवाना होगा , सिर्फ Income Certificate माता-या पिता के नाम से बनेगा | सभी प्रमाण पत्र आप CSC ( Common Service Center ) से बनवा सकते हो ऑनलाइन या फिर अपने Block तहसील में जाकर
यहाँ से अपने नजदीकी Common Service Center का पता लागा सकते हो Click Here